दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 80 हज़ार के पार कर गई है। दिल्ली सरकार के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार एक दिन में 2948 नए संक्रमण के मामले सामने आए। सोमवार के बाद यह पहली बार है कि कोरोना मरीज़ों की संख्या एक दिन में 3 हज़ार से कम आई है। हालाँकि इस वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ते जाने के साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीज़ों के लिए बेड कम पड़ने की चिंता भी बढ़ती जा रही है।
देश में सबसे ज़्यादा कोरोना प्रवाभित शहरों में दिल्ली मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुँच गया है। राज्य के हिसाब से देखें तो दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले 74 हज़ार से ज़्यादा आ चुके हैं।