कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित उत्तरी दिल्ली के जहाँगीरपुरी में एक परिवार के 26 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह तब है जब कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित होने के कारण वह क्षेत्र पूरी तरह सील है। दिल्ली में ऐसे 76 कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए गए हैं। कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए जाने का मतलब है कि वह क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है और उसे फैलने से रोकने के लिए उस पूरे क्षेत्र में ज़बरदस्त पाबंदी है।
दिल्ली: कंटेनमेंट ज़ोन में ही कोरोना नियंत्रित नहीं, एक परिवार के 26 लोग पॉजिटिव
- दिल्ली
- |
- |
- 19 Apr, 2020
कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित उत्तरी दिल्ली के जहाँगीरपुरी में एक परिवार के 26 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह तब है जब केंटेनमेंट क्षेत्र घोषित होने के कारण वह क्षेत्र पूरी तरह सील है।

जहाँगीरपुरी में कम्युनिटी टेस्टिंग के तौर पर 60 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उसमें से 31 की रिपोर्ट शनिवार शाम पॉजिटिव आई जिसमें से 26 एक ही परिवार से जुड़े हैं। ये सभी 60 वर्षीय उस महिला के रिश्तेदार हैं जिसकी 5 अप्रैल को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी।