कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले भले ही कम नहीं हुए हों, लेकिन एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी। 4 मई से पहले 3 मई की वही तारीख़ है जिस दिन तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस तारीख़ को लॉकडाउन खोला जाएगा। हो सकता है कि लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया जाए। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून की तारीख़ क्यों तय की गई यह साफ़ नहीं है। सरसरी तौर पर बुकिंग का फ़ैसला अजीब लगता है और यही कारण है कि सरकार को इस पर सफ़ाई देनी पड़ी।
उड़ानों पर सरकार का कोई फ़ैसला नहीं तो एयर इंडिया ने बुकिंग क्यों शुरू की?
- देश
- |
- 19 Apr, 2020
कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले भले ही कम नहीं हुए हों, लेकिन एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय यह स्पष्ट करता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के संबंध में कोई भी फ़ैसला नहीं लिया गया है। एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे बुकिंग तभी शुरू करें जब सरकार द्वारा इस संबंध में कोई फ़ैसला ले लिया जाता है।'