सीरीज़- फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज़ सीजन 2
आम लड़कियों की ज़िंदगी से जुड़ी है 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज़-2' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 19 Apr, 2020

लॉकडाउन के दौरान अमेज़न प्राइम पर एक सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज़'। इस सीरीज़ का पहला सीज़न भी आ चुका है और अब इसका दूसरा सीज़न रिलीज किया गया है।
डायरेक्टर- नुपुर अस्थाना
स्टार कास्ट- कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू, बानी जे, प्रतीक बब्बर, मिलिंद सोमन, लिज़ा रे
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- अमेज़न प्राइम
शैली- ड्रामा
रेटिंग- 3.5/5
लॉकडाउन के दौरान अमेज़न प्राइम पर एक सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज़'। इस सीरीज़ का पहला सीज़न भी आ चुका है और अब इसका दूसरा सीज़न रिलीज किया गया है। इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है नुपुर अस्थाना ने और इसकी कहानी देविका भगत ने लिखी है। 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज़ 2' की कहानी 4 लड़कियों के ईर्द-गिर्द घूमती रहती है और ये चारों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं पर पक्की सहेलियाँ हैं। कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, सयानी गुप्ता और बानी जे, ये चारों सीरीज़ की लीड एक्ट्रेस हैं। सीरीज़ में लड़कियों या महिलाओं के कई मामलों को बड़ी संवेदनशीलता के साथ दिखाया गया है और जिनसे आमतौर पर लड़कियाँ कभी न कभी जूझती ही हैं। तो आइए जानते हैं सीरीज़ की कहानी-