फ़िल्म- एक्सट्रैक्शनडायरेक्टर- सैम हारग्रेवस्टार कास्ट- क्रिस हेम्सवर्थ, रणदीप हुड्डा, रुद्राक्ष जायसवाल, प्रियांशु पैन्यूली, पंकज त्रिपाठी
रणदीप-क्रिस की दमदार एक्टिंग, ज़बरदस्त एक्शन से भरी है फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन'
- सिनेमा
- |
- |
- 26 Apr, 2020

लॉकडाउन के दौरान भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ न कुछ लगातार रिलीज़ हो रहा है जिससे घर बैठे भी आपका भरपूर मनोरंजन हो सके। इसी बीच नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन' रिलीज़ हुई है, जो कि ज़बरदस्त एक्शन व थ्रिलर से भरी हुई है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- नेटफ्लिक्स
शैली- एक्शन-थ्रिलर
रेटिंग- 3.5/5
लॉकडाउन के दौरान भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ न कुछ लगातार रिलीज़ हो रहा है जिससे घर बैठे भी आपका भरपूर मनोरंजन हो सके। इसी बीच नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन' रिलीज़ हुई है, जो कि ज़बरदस्त एक्शन व थ्रिलर से भरी हुई है। इस फ़िल्म को सैम हारग्रेव ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले हॉलीवुड की बेहतरीन फ़िल्म एवेंजर्स एंडगेम, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर के स्टंट डायरेक्टर रह चुके हैं। फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन' एंडी पार्क्स की ग्राफिक नॉवेल स्यूडैड (Ciudad) पर बनी है। सैम के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म 'एक्सट्रैक्शन' में लीड रोल में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और रुद्राक्ष जायसवाल हैं।