कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में लॉकडाउन के बीच ही अब नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ तीन महीने से भी ज़्यादा समय से शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों को मंगलवार सुबह हटा दिया गया। रिपोर्ट है कि महिलाओं सहित कुछ लोगों को रात में हिरासत में लिया गया था। पुलिस के अनुसार बार-बार आग्रह के बाद भी वे प्रदर्शन की जगह से हटने को तैयार नहीं थे इसलिए ऐसी कार्रवाई की गई। कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी है।