दिल्ली के चांदनी चौक में दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार को हुई और पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों भाई दिन में 3 बजे अपनी ज्वैलरी की दुकान में फांसी के फंदे से लटके मिले। स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें कारोबार में नुक़सान हुआ था और कुछ का यह कहना है कि वे उधार लिया पैसा नहीं चुका पा रहे थे।