loader
फाइल फोटो

सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शुरू की प्रारंभिक जांच 

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की सीबीआई ने शनिवार से प्रारंभिक जांच शुरु कर दी है। महुआ पर रुपये और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। 

पीटीआई के मुताबिक सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश के बाद यह जांच शुरु कर दी है। सीबीआई की इस जांच के आधार पर ही तय होगा कि महुआ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए या नहीं।  

हालांकि इस प्रारंभिक जांच के दौरान सीबीआई किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। सीबीआई आरोपी की तलाशी भी नहीं ले सकती है लेकिन वह जांच के दौरान जरुरत पड़ने पर आवश्यक जानकारी मांग सकती है।

सीबीआई इस जांच में महुआ मोइत्रा से पूछताछ भी कर सकती है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने रुपये लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए लोकपाल से शिकायत की थी। सीबीआई की जांच शुरु करने से माना जा रहा है कि महुआ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 
महुआ पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी संसद की आईडी और पासवर्ड बिजनेसमैन हीरानंदानी को दे दिया था। ये आरोप लगने के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास इस मामले को भेजा गया था। 
एथिक्स कमेटी ने महुआ को पूछताछ के लिए बुलाया था तब महुआ ने कमेटी पर ही कई आरोल लगाए थे। एथिक्स कमेटी ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट 10 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष को भेज दी है।
कमेटी की रिपोर्ट पर लोकसभा के शीतकालीन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला फैसला लेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ की संसद सदस्यता को खत्म करने की बात कही है। विपक्ष की ओर से यह आरोप लगाये जा रहे हैं कि सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है।  
इस मामले में फैसले से असहमति जताते हुए एथिक्स कमेटी के विपक्षी सदस्यों ने अपने असहमति नोट में कहा था कि पैनल ने अपनी जांच "अनुचित जल्दबाजी" और "संपूर्णता की कमी" के साथ की।  

ताजा ख़बरें

भाजपा सांसद ने इस मामले की जांच के लिए लिखे थे पत्र

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कुछ दिनों पहले बताया था कि लोकपाल ने उनकी शिकायत जांच के लिए सीबीआई को भेज दी है। 
महुआ पर ये आरोप पिछले महीने तब सामने आए थे जब निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाये थे। 
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में दावा किया था कि महुआ ने हीरानंदानी समूह के हितों की रक्षा के लिए रिश्वत ली थी। 

वहीं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया था कि वे सांसद महुआ मोइत्रा के लोकसभा लॉगिन क्रेडेंशियल के आईपी पते की जांच करें ताकि यह जांचा जा सके कि क्या उन तक किसी और ने पहुंच बनाई है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत के संबंध में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहद्रई से पूछताछ की थी। 

दूसरी ओर हीरानंदानी ने पैनल को दिए हलफनामे में दावा किया था कि मोइत्रा ने उन्हें अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड प्रदान किया था ताकि वह आवश्यकता पड़ने पर उनकी ओर से सीधे "प्रश्न पोस्ट" कर सकें। 
दिल्ली से और खबरें

यूएई से ऑपरेट हुआ था अकाउंट

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा का लॉगइन अकाउंट जुलाई 2019 से अप्रैल 2023 के बीच यूएई से 47 बार ऑपरेट हुआ था। 
वह वर्ष 2019 से सितंबर 2023 के बीच महुआ चार बार यूएई गई थीं। सूत्रों के मुताबिक एक ही आईपी एड्रेस से किसी ने 47 बार लॉग इन किया है। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा द्वारा लोकसभा में पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की पसंद के थे। 
एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि  टीएमसी सांसद महुआ द्वारा पासवर्ड शेयर करने से गुप्त जानकारी विदेशी एजेंसियों के हाथ लग सकती थी। ऐसे दस्तावेजों के संभावित लीक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें