एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का स्टिंग जारी किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि इस स्टिंग के वीडियो में एक जूनियर इंजीनियर से रिश्वत मांगी जा रही है।
बीजेपी ने जारी किया स्टिंग, आरोप- आप नेता ने जेई से मांगी रिश्वत
- दिल्ली
- |
- 18 Nov, 2022
स्टिंग के जारी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा है कि उन्होंने किसी से किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया है और यह स्टिंग ऑपरेशन पूरी तरह फर्जी है। स्टिंग में क्या बातें कही जा रही हैं?

स्टिंग जारी होने के बाद मुकेश गोयल ने कहा है कि उन्होंने किसी से किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया है और यह स्टिंग ऑपरेशन पूरी तरह फर्जी है।
मुकेश गोयल कई बार पार्षद रहे हैं और आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं। वह लंबे वक्त दिल्ली कांग्रेस में भी रहे हैं।