अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को कांग्रेस ने बुधवार को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद से भाजपा के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। अब इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं पर निशाना साधा है।