बीजेपी की दिल्ली इकाई ने आप नेता और मंत्री आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है। यह इसलिए कि उन्होंने एक दिन पहले ही आरोप लगाया है कि उनको बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दिया था और आरोप लगाया था कि ऐसा नहीं करने पर ईडी की कार्रवाई की धमकी दी गई। अब बीजेपी ने नोटिस भेजकर कहा है कि आतिशी अपने इस दावे के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।
'पार्टी से जुड़ने की पेशकश' पर बीजेपी का आतिशी को मानहानि का नोटिस
- दिल्ली
- |
- 3 Apr, 2024
बीजेपी में शामिल होने के लिए ऑफर दिए जाने का आरोप लगाने वाली आप की मंत्री आतिशी की क्या मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं? जानिए, दिल्ली बीजेपी ने क्या क़दम उठाया है।

इस मामले को लेकर अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा, 'आतिशी इस बात का सबूत देने में विफल रहीं कि उनसे किसने, कैसे और कब संपर्क किया। आप दिल्ली में संकट से गुजर रही है, यही वजह है कि वह हताशा में इस तरह के निराधार आरोप लगा रही हैं। लेकिन हम उन्हें इससे बच निकलने नहीं देंगे।'