दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर कोरोना टीका के कुप्रबंध का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सिन टीका देने से इनकार कर दिया और इसके लिए टीके की कमी और केंद्र सरकार के निर्देश का हवाला दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना टीके की कमी से 17 स्कूलों में बने 100 टीका केंद्र बंद कर देने पड़े।
भारत बायोटेक की चिट्ठी
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि 6.60 करोड़ कोरोना टीके का निर्यात करना सबसे बड़ी ग़लती थी। उन्होंने इस ट्वीट के साथ ही भारत बायोटेक की वह चिट्ठी भी अटैच कर दी है। इस चिट्ठी में 7 मई की चिट्ठी मिलने की पुष्टि की गई है और कोवैक्सीन टीके के प्रति दिलचस्पी के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ की गई है।
उस ख़त में कहा गया है, 'हमारे टीके की माँग अभूतपूर्व ढंग से बढ़ गई है और हर महीने उत्पादन बढ़ाने के बावजूद हम माँग नहीं पूरी कर पा रहे हैं। इसके अलावा हम संबंधित सरकारी अफ़सरों के निर्देश के मुताबिक ही टीके भेज रहे हैं। इसलिए हम खेदपूर्वक यह कह रहे हैं कि आपकी माँग के अनुकूल अतिरिक्त टीकों की आपूर्ति हम आपको नहीं कर पा रहे हैं।'