दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ लगाए गए नफ़रती नारों के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद बीजेपी सदस्य अश्विनी उपाध्याय को ज़मानत मिल गई है। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय, प्रीत सिंह, विनोद शर्मा और दीपक कुमार को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि इस मामले के अभियुक्तों को रिहा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये लोग समाज के बीच जाकर क़ानून व्यवस्था की दिक्क़त खड़ी कर सकते हैं।