यमुना का जल स्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसका पानी दिल्ली सचिवालय में घुस गया है। यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं। दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है।