महाराष्ट्र में एनसीपी के 9 विधायकों को शपथ लिए हुए दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया। दूसरी तरफ अगला मंत्रिमंडल विस्तार भी रुका हुआ है। एनसीपी नेता अजीत पवार खुद डिप्टी सीएम बन गए और बाकी 8 विधायक मंंत्री लेकिन सभी बिना विभाग वाले मंत्री हैं। अजित पवार की वित्त मंत्रालय पाने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है। अब इस मामले को सुलझाने के लिए अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल बुधवार शाम दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात करने पहुंच गए हैं। दरअसल, यह मामला अब इतना पेचीदा हो गया है कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के लिए इससे पिंड छुड़ाना मुश्किल हो रहा है।
महाराष्ट्रः अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल दिल्ली क्यों आए, क्या पेंच फंसा है
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jul, 2023
भाजपा के लिए महाराष्ट्र में मुश्किलें बढ़ रही है। अभी तक एनसीपी कोटे से मंत्री बने 9 लोगों को विभागों का आवंटन नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने भाजपा पर जबरदस्त दबाव बनाकर विभागों का आवंटन रुकवा दिया है। इसी मसले पर भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बात करने अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली आए हुए हैं।
