loader
अजीत पावरः करें तो करें क्या

महाराष्ट्रः अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल दिल्ली क्यों आए, क्या पेंच फंसा है 

महाराष्ट्र में एनसीपी के 9 विधायकों को शपथ लिए हुए दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया। दूसरी तरफ अगला मंत्रिमंडल विस्तार भी रुका हुआ है। एनसीपी नेता अजीत पवार खुद डिप्टी सीएम बन गए और बाकी 8 विधायक मंंत्री लेकिन सभी बिना विभाग वाले मंत्री हैं। अजित पवार की वित्त मंत्रालय पाने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है। अब इस मामले को सुलझाने के लिए अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल बुधवार शाम दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बात करने पहुंच गए हैं। दरअसल, यह मामला अब इतना पेचीदा हो गया है कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के लिए इससे पिंड छुड़ाना मुश्किल हो रहा है।  

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटनाक्रम को इस रूप में भी देखा जा रहा है कि शिंदे की शिवसेना ने भाजपा नेतृत्व के सामने बाधा खड़ी कर दी है। शिंदे खेमा विद्रोही अजीत पवार वाले एनसीपी गुट को आवंटित किए जाने वाले महत्वपूर्ण विभागों का जोरदार विरोध कर रहा है।

ताजा ख़बरें
शिंदे खेमा शुरू से ही अजीत पवार को वित्त मंत्रालय देने का कड़ा विरोध कर रहा था और उन पर एमवीए के सत्ता में रहने के दौरान वित्त मंत्रालय संभालते समय पक्षपात करने का आरोप लगाया है। शिंदे गुट यह भी नहीं चाहता कि ग्रामीण विकास मंत्रालय और सहकारी विभाग एनसीपी मंत्रियों के पास जाएं। शिंदे पर अपने विधायकों से जबरदस्त दबाव है कि ये सारे विभाग एनसीपी के बागी विधायकों को नहीं दिए जाएं। यही कारण है कि शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार के बीच कम से कम तीन बैठकों के बावजूद मामला हल नहीं हुआ है, जिसके बाद अब गेंद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पाले में डाली जा रही है। 
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि जहां फडणवीस ने मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रुख नरम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे खेमे का गुस्सा सिर्फ विभागों को लेकर नहीं बल्कि शपथ लेने वाले कुछ विधायकों को लेकर भी है। उनके आने से शिंदे खेमे के कुछ विधायकों का समीकरण बिगड़ गया है।
एमवीए से अलग हुए निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने कहा, ''शिवसेना के कुछ विधायक (शिंदे खेमे से) मुझसे मिले हैं और उन्होंने मुझे बताया है कि वे नहीं चाहते कि वित्त विभाग अजीत पवार को दिया जाए क्योंकि वह एमवीए कार्यकाल के दौरान पक्षपाती थे और उन्होंने उन्हें बजट का पैसा भी नहीं दिया। वे नहीं चाहते कि उसे फिर से दोहराया जाए। शिवसेना विधायक भी एनसीपी के शामिल होने से नाराज हैं क्योंकि सरकार में एनसीपी के बिना उन्हें अधिक विभाग मिलते। बच्चू कडू भी बाकी शिवसेना विधायकों के साथ कैबिनेट गठन का इंतजार कर रहे हैं। कडू खुद भी अजीत पवार से नाराज हैं कि वित्त मंत्रालय उन्हें दिया जा रहा है। 

सांसद सुनील तटकरे की बेटी और विधायक अदिति तटकरे जैसे अन्य एनसीपी विधायकों के शपथ लेने से भी शिवसेना नाराज है। अदिति रायगढ़ जिले से हैं और शिंदे के करीबी सहयोगी और रायगढ़ के महाड से विधायक भरत गोगावले हैं। जिले में तटकरे परिवार के साथ उनका विवाद चल रहा है। लंबे समय से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे गोगावले ने सार्वजनिक रूप से अदिति तटकरे को रायगढ़ का संरक्षक मंत्री बनाए जाने का विरोध किया है क्योंकि वह इसके इच्छुक हैं।

महाराष्ट्र से और खबरें

भाजपा नेताओं का कहना है कि शिंदे यह तय करने के लिए दबाव की रणनीति अपना रहे हैं कि भले ही अजीत पवार को वित्त विभाग मिल जाए, लेकिन बदले में वो शिवसेना के अधिक विधायकों को मंत्री बनाने और बड़े विभाग देने की मांग कर रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें