दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस से पहले आज यानी मंगलवार को अपने संबोधन में कहा है कि दिल्ली में कोरोना प्रतिबंध जल्द ही हटा लिए जाएंगे। उन्होंने यह तब कहा है जब दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी दर काफ़ी कम हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज संक्रमण दर 10 प्रतिशत रहेगी जबकि 15 जनवरी को अधिकतम 30 फ़ीसदी थी। शहर में सोमवार को क़रीब 5700 नये मामले सामने आए थे।