दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस से पहले आज यानी मंगलवार को अपने संबोधन में कहा है कि दिल्ली में कोरोना प्रतिबंध जल्द ही हटा लिए जाएंगे। उन्होंने यह तब कहा है जब दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी दर काफ़ी कम हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में आज संक्रमण दर 10 प्रतिशत रहेगी जबकि 15 जनवरी को अधिकतम 30 फ़ीसदी थी। शहर में सोमवार को क़रीब 5700 नये मामले सामने आए थे।
दिल्ली में जल्द हटेगा कोरोना प्रतिबंध: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- 25 Jan, 2022
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत रहेगी तो क्या प्रतिबंध हटाए जाएँगे?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ व्यापारियों ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाक़ात की थी और अनुरोध किया था कि वीकेंड कर्फ्यू और दुकानें खोलने के लिए सम-विषम के नियम को हटा दिया जाए।