दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। आज ही दिन में सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उनको अंतरिम जमानत दी है। जेल से रिहा होने पर उनके समर्थकों ने जेल से बाहर उनका जोरदार स्वागत किया। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपने आवास के बाहर भीड़ को संबोधित किया और कहा कि 'देश को तानाशाही से बचाना है'। उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस तानाशाही से लड़ना होगा।