दिल्ली में फिर से एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होते रहे तो 31 मई से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल 31 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 24 मई की सुबह 5 बजे तक को ख़त्म हो रही थी।