मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में मिली जमानत पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी, लेकिन उसका विस्तृत आदेश आने से पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में मामला पहुँच गया और फिर बाद में निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी गई।
जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के ख़िलाफ़ SC पहुँचे केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- |
- 23 Jun, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी और ईडी पर ही सवाल उठाए थे, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जानिए, केजरीवाल ने अब क्या क़दम उठाया।

इसी के ख़िलाफ़ रविवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। केजरीवाल के वकील मामले की तत्काल सुनवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने 21 जून को केजरीवाल को जमानत देने वाले ट्रायल कोर्ट के 20 जून के आदेश को 'दो-तीन दिन' के लिए रोक दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि वह जमानत आदेश पर रोक लगाने की ईडी की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख रहा है।