दिल्ली सरकार ने कोरोना की मार झेलने वाले दिल्लीवासियों के लिए बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए चार बड़ी घोषणाएँ की हैं। कोरोना की वजह से मौत होने के मामले में और बेसहारा हुए बच्चों को दिल्ली सरकार आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा है कि अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2500 रुपये दिए जाएँगे और उनकी पढ़ाई का ख़र्च सरकार वहन करेगी। कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपये की मदद की जाएगी। जिस घर में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति की मौत हो गई है उसके परिवार वालों को 2500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देगी दिल्ली सरकार
- दिल्ली
- |
- 18 May, 2021
दिल्ली सरकार ने कोरोना की मार झेलने वाले दिल्लीवासियों के लिए बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है। कोरोना की वजह से मौत होने के मामले में बेसहारा हुए बच्चों को दिल्ली सरकार हर महीने 2500 रुपये देगी और उनकी पढ़ाई का ख़र्च वहन करेगी।
