दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ को लेकर आ रहे बीजेपी नेताओं के अंधाधुंध और बेलगाम बयानों से अब यह साफ़ हो गया है कि पार्टी मतदान की तारीख़ तक इसी मुद्दे पर चुनाव प्रचार करेगी। दिल्ली के नज़फगढ़ में बुधवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘8 तारीख को जब आप मतदान करें, तो ऐसा मत सोचना कि आपका एक वोट अजीत भाई को विधायक बनाएगा। आपका एक वोट पूरे देश भर में यह संदेश देगा कि नज़फगढ़ शाहीन बाग़ वालों के साथ हैं या भारत माता के बेटों के साथ।’ अजीत खड़खड़ी नज़फगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
8 फ़रवरी को पता चलेगा नज़फगढ़ शाहीन बाग़ के साथ है या भारत माता के बेटों के साथ: शाह
- दिल्ली
- |
- 30 Jan, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ को लेकर आ रहे बीजेपी नेताओं के बयानों से अब यह साफ़ हो गया है कि पार्टी मतदान की तारीख़ तक इसी मुद्दे पर चुनाव प्रचार करेगी।
