दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा जोर दो बातों पर है। पहला, पूरे चुनाव को शाहीन बाग़ के धरने तक समेटने की कोशिश करना और दूसरा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार जुबानी हमले करना। पिछले कई महीने से दिल्ली बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को शिक्षा, स्वास्थ्य के लिये किये गये कामों को लेकर घेर रहे थे, लेकिन शायद उन्हें यह लगने लगा है कि इससे उन्हें जनता के बीच समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने शाहीन बाग़ को लेकर धुआंधार बयान दिये और अब केजरीवाल को निशाने पर ले लिया है।
केजरीवाल का पलटवार, बोले - ‘दिल्ली बतायेगी, मैं बेटा हूं या आतंकवादी’
- दिल्ली
- |
- |
- 30 Jan, 2020
बताया जाता है कि पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा। इस पर आम आदमी पार्टी ने उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है।

ख़बरों के मुताबिक़, पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को दिल्ली की मादीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए एक जनसभा में कहा, ‘दिल्ली में कई नटवरलाल और केजरीवाल जैसे आतंकवादी छुपे बैठे हैं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि हमें कश्मीर के आतंकवादियों से लड़ना चाहिए या दिल्ली में केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से।’