दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा जोर दो बातों पर है। पहला, पूरे चुनाव को शाहीन बाग़ के धरने तक समेटने की कोशिश करना और दूसरा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार जुबानी हमले करना। पिछले कई महीने से दिल्ली बीजेपी के नेता अरविंद केजरीवाल को शिक्षा, स्वास्थ्य के लिये किये गये कामों को लेकर घेर रहे थे, लेकिन शायद उन्हें यह लगने लगा है कि इससे उन्हें जनता के बीच समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने शाहीन बाग़ को लेकर धुआंधार बयान दिये और अब केजरीवाल को निशाने पर ले लिया है।