दिल्ली हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 18 लोगों की मौत और 250 से ज़्यादा लोगों के घायल होने के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को स्थिति काबू में करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। वह सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। सरकारी सूत्रों के हवाले से 'एएनआई' ने यह ख़बर दी है। सूत्रों के अनुसार अजीत डोभाल को दिल्ली हिंसा से निपटने का टास्क दिया गया है और इसके बाद डोभाल ने साफ़ कह दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता की स्थिति नहीं होने दी जाएगी।
दिल्ली हिंसा: कमान एनएसए डोभाल को, सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक आज
- दिल्ली
- |
- 26 Feb, 2020
दिल्ली हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 18 लोगों की मौत और 250 से ज़्यादा लोगों के घायल होने के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को स्थिति काबू में करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, डोभाल ने कहा है कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और उन्हें स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पूरी छूट दी गई है।