दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसने कहा है कि अदालत में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। कोर्ट का यह फ़ैसला उस याचिका पर आया है जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़ी है। इस हिंसा में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और 250 से ज़्यादा लोग घायल हैं। इस हिंसा को रोकने में पुलिस के नाकाम रही है और इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में ढिलाई बरती। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि जब नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयानबाज़ी की गई तब भी दिल्ली पुलिस चुप रही। और हिंसा की आशंका होने के बावजूद पर्याप्त संख्या में पुलिस को नहीं तैनात किया गया।
दिल्ली हिंसा पर हाई कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस
- दिल्ली
- |
- 26 Feb, 2020
दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसने कहा है कि अदालत में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। कोर्ट का यह फ़ैसला उस एक याचिका पर आया है जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़ी है।
