दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में इसके उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि 'बीजेपी के गुंडों' ने वह तोड़फोड़ की है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद अब राघव चड्ढा ने भी ख़ुद को निशाना बनाये जाने का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
चड्ढा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, 'बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में तोड़फोड़ की है। मेरा पूरा कार्यालय तहस-नहस कर दिया गया है। कर्मचारियों को धमकाया गया है।'
BJP goons have attacked the @DelhiJalBoard headquarters. My entire office has been vandalized. Staff has been threatened. pic.twitter.com/iEwhaGBYRB
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) December 24, 2020
राघव चड्ढा ने कहा, 'बीजेपी के गुंडों ने धमकी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कह देना कि किसानों का हितैषी बनना बंद करें, वरना ऐसे हमले आम आदमी पार्टी के विधायकों, नेताओं के घरों और दफ्तरों पर करेंगे।'
घटना के बाद राघव चड्ढा और आप ने एक के बाद एक कई वीडियो और ट्वीट किए व बीजेपी पर आरोप लगाए। राघव चड्ढा ने उस वीडियो को भी ट्वीट किया है जिसमें कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सुरक्षा कर्मियों को जबरन हटाकर कार्यालय में घुस रहे हैं।
आप ने उस एक वीडियो को भी ट्वीट किया है और दावा किया है कि बीजेपी के अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी के समर्थक कार्यालय में घुस रहे हैं।
Caught on Camera :
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
Adesh Gupta leading the violent mob which attacked Raghav Chadha's office.#BJPKeGunde pic.twitter.com/uGduFsGI3p
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर हुए हमले के दौरान भाजपा के गुंडों के संग दिल्ली भाजपा के प्रमुख @adeshguptabjp भी मौजूद थे। ये हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
भाजपा ऊपर से नीचे तक गुंडों से भरी हुई पार्टी है। #BJPKeGunde pic.twitter.com/q5ZC6ebgVJ
इस मामले में आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया। इसमें आरोप लगाया गया है, 'पहले उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नज़रबंद किया। फिर उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास को निशाना बनाया। और अब उन्होंने राघव चड्ढा के कार्यालय में तोड़फोड़ की है। बीजेपी को डर किस चीज का है?'
First they house arrested CM @ArvindKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) December 24, 2020
Then they attacked Dy CM @msisodia's residence
And now they attacked and vandalized @raghav_chadha office.
What is BJP scared of?#BJPKeGunde
इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में आप ने दावा किया था कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर, संपत्ति में तोड़फोड़ की थी और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था। इस घटना के बाद पार्टी ने मनीष सिसोदिया के घर ऐसे ही हमले का दावा करते हुए वीडियो जारी किया था। आप ने दावा किया था कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।
हालाँकि बीजेपी ने दावा किया था कि यह उसके जवाब में था जिसमें प्रदर्शन करने वाली बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं की निजता का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के लोगों ने वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे जहाँ वे कार्यकर्ता सो रही थीं।
अपनी राय बतायें