दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में इसके उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि 'बीजेपी के गुंडों' ने वह तोड़फोड़ की है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद अब राघव चड्ढा ने भी ख़ुद को निशाना बनाये जाने का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है।