फ़रवरी, 2020 में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने एक अदालत के सामने अपना पक्ष रखा है। ताहिर के वकील ने कहा कि अदालत को गुमराह किया जा रहा है और उनके मुवक्किल दिल्ली दंगों के शिकार बने हैं। इससे पहले भी ताहिर हुसैन ने कहा था कि वह बेगुनाह हैं।
ताहिर हुसैन ने अदालत से कहा- मैं दिल्ली दंगों का पीड़ित हूं
- दिल्ली
- |
- |
- 30 Oct, 2021
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल हुए दंगों की जांच को लेकर अदालतें कई बार पुलिस को फटकार लगा चुकी हैं।

ताहिर की ओर से पेश हुए एडवोकेट रिज़वान और अभियोजन पक्ष के वकील ने एडिशनल सेशन जज वीरेंद्र भट्ट के सामने अपनी दलीलों को रखा।