दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए हैं। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं।
कोरोना: दिल्ली में 5,100 नए मामले, इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा
- दिल्ली
- |
- 6 Apr, 2021
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5100 नए मामले सामने आए हैं। यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं।

दिल्ली में बीते शनिवार को 3,567, रविवार को 4,033 और सोमवार को 3,548 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के मुताबिक़, बीते 24 घंटों में 2,340 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में रिकवरी रेट 95.84 फ़ीसदी है और कुल एक्टिव केस 17,332 हैं।
नाइट कर्फ़्यू लगाया
दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है। यह नाइट कर्फ़्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही रात का कर्फ़्यू लगाने की ज़रूरत पड़ी। सरकार ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान कोरोना के टीकाकरण के लिए जाने वाले और ज़रूरी सेवाओं में लगे लोगों को ई-पास दिए जाएंगे।