भारत की पृष्ठभूमि पर बनी शॉर्ट फ़िल्म 'पीरियड. द एंड ऑफ सेंटेंस' को ‘बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी’ में ऑस्कर पुरस्कार मिला है। फ़िल्म का डायरेक्शन ईरानी-अमेरिकी मूल की रेका ज़ेताबची ने किया है। वहीं 'मसान' और 'लंचबॉक्स' जैसी शानदार फ़िल्मों की निर्माता रह चुकीं गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फ़िल्म भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी के वक़्त होने वाली तकलीफ़ों और सैनेटरी पैड की अनुपलब्धता स्के कारण महिलाओं के होने वाली परेशानियों के बारे में है। फ़िल्म बनाने वाले तो विदेशी हैं, लेकिन इसमें काम करने वाले कलाकार भारत के हैं।
भारत में बनी शॉर्ट फ़िल्म 'पीरियड. द एंड ऑफ सेंटेंस' को मिला ऑस्कर
- सिनेमा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Feb, 2019
भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी के वक़्त होने वाली तकलीफ़ों और सैनेटरी पैड की अनुपलब्धता के कारण महिलाओं के होने वाली परेशानियों के बारे में है।
