बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक कॉल में जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपये की मांग की गई। सलमान खान के बाद यह किसी बड़े अभिनेता को दी गई दूसरी धमकी है। पिछले दिनों पूर्व मंत्री और शाहरुख-सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम आया था। इसके अलावा भी कई एक्टर-एक्ट्रेस को धमकियां मिल चुकी हैं। पूरा बॉलीवुड इस समय आतंक के साये में है। बॉलीवुड में इतनी दहशत पहले कभी नहीं देखी गई। अब इस तरह की हर घटना में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आ जाता है। लेकिन शाहरुख खान को मिली धमकी कुछ अलग तरह की है।