'पठान' फिल्म में अब बदलाव होगा। बीजेपी के मंत्री, नेताओं ने विरोध किया। दक्षिणपंथी लोगों ने सोशल मीडिया पर बवाल किया और अब सेंसर बोर्ड की इस फ़िल्म पर प्रतिक्रिया आई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' के निर्माताओं को गाने सहित फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है। सीबीएफ़सी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा है कि फिल्म का एक संशोधित संस्करण पेश करने की सलाह दी गई है।
सेंसर बोर्ड ने क्या 'बैलेंस' करने के लिए 'पठान' में बदलाव करने को कहा?
- सिनेमा
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 29 Dec, 2022
'पठान' फिल्म में क्या इसलिए बदलाव करने को कहा गया क्योंकि बीजेपी के नेता व मंत्री और दक्षिणपंथी विचार वाले लोगों ने आपत्ति की? जानिए, सेंसर बोर्ड के प्रमुख ने क्या कहा।

इस फ़िल्म को लेकर प्रसून जोशी ने क्या कहा है, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि पठान पर आख़िर विवाद क्या है। हाल ही में ‘पठान’ के टीज़र में इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' रिलीज किया गया है। इसमें शाहरूख ख़ान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इसको लेकर और अभिनेताओं की वेशभूषा को लेकर विरोध हो रहा है। विरोध करने वालों में मंत्री तक शामिल हैं।