दलाई लामा की जासूसी करने के संदेह में जिस चीनी महिला का स्केच जारी किया गया था, उसको बिहार के गया जिले में हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार उस महिला को चीन वापस भेजे जाने की संभावना है।
दलाई लामा की जासूसी के संदेह में चीनी महिला हिरासत में
- देश
- |
- |
- 29 Dec, 2022
क्या दलाई लामा की जासूसी की जा रही थी? आख़िर बिहार की स्थानीय पुलिस ने एक चीनी महिला का स्केच क्यों जारी किया और उन्हें हिरासत में क्यों लिया गया?

तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के गया में हैं। लेकिन इस तरह की ख़बर आई कि एक चीनी महिला उनकी जासूसी कर रही थी। बिहार पुलिस ने इस चीनी महिला का एक स्केच जारी किया। इसका नाम सॉन्ग शियाओलन बताया गया और कहा गया कि यह दलाई लामा को नुक़सान पहुंचा सकती है।