छत्तीसगढ़ के वयोवृद्ध आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़ दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय आया है जब छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आदिवासी नेता नंद कुमार ने संकेत दिया कि भाजपा में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चरम पर है और उन्हें पार्टी में झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा। समझा जाता है कि नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें इस आशय की घोषणा हो सकती है। लेकिन अभी उनके कांग्रेस में आने को लेकर स्थिति साफ नहीं है।