बीजेपी सरकारों द्वारा 'लव जिहाद' पर क़ानून लाने के मक़सद और इसके समय को लेकर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या 'लव जिहाद' के दायरे में बीजेपी नेता भी आएँगे?
क्या लव जिहाद के दायरे में बीजेपी नेता भी आएँगे: भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़
- |
- 22 Nov, 2020
बीजेपी सरकारों द्वारा 'लव जिहाद' पर क़ानून लाने के मक़सद और इसके समय को लेकर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या 'लव जिहाद' के दायरे में बीजेपी नेता भी आएँगे?

भूपेश बघेल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब बीजेपी शासित कम से कम पाँच राज्यों में 'लव जिहाद' पर क़ानून लाने की बात की जा रही है। योगी सरकार ने तो इस पर अध्यादेश लाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है। बीजेपी शासित सरकारों द्वारा लव जिहाद का मामला उछाले जाने की विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य सरकारें आलोचना कर रही हैं।