छत्तीसगढ़ चुनाव में हर रोज़ नये समीकरण बन रहे हैं। कभी मायावती से तो कभी अजीत जोगी से। अब जोगी की बहू ऋचा जोगी की राजनीति में एंट्री ने खलबली मचा दी है। वह बहू तो हैं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो की, लेकिन बीएसपी में शामिल हो गईं हैं। हालांकि, इन दोनों दलों के बीच गठबंधन है इसलिए इनके बीच खटपट जैसी कोई बात नहीं है। तो इस सियासी स्क्रिप्ट का मतलब क्या है? बीजेपी या कांग्रेस का खेल बनेगा या अजीत जोगी की पॉलिटिकल इंजीनियरिंग चमकेगी?
राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई रही है। लेकिन कांग्रेस से अलग होकर नयी पार्टी बनाने वाले अजीत जोगी ने इस समीकरण को बदल दिया। जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जब बीएसपी के साथ गठबंधन किया तो उन्हें अगली विधानसभा के लिए किंगमेकर के तौर पर उभरने की संभावना जताई गई। बाद में उन्होंने अपने गठबंधन में सीपीआई को शामिल किया। अब बताया जा रहा है कि ऋचा जोगी की राजनीति में एंट्री की स्क्रिप्ट भी जोगी ने ही लिखी है।
यहीं भी पढ़ें: कार्पोरेट के लिए पढ़ाई करने वाली ऋचा जोगी राजनीति में कैसे पहुंच गईं
जोगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसमें नई स्क्रिप्ट लिखना जारी रखा। ऋचा के बीएसपी में शामिल होने पर कहा गया था कि जोगी खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का एलान किया था।
अजीत जोगी की बहू ऋचा की एंट्री से मुश्किल में कौन?
- छत्तीसगढ़
- |
- 27 Nov, 2018
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ऋचा जोगी की राजनीति में एंट्री से खलबली क्यों मची है? अजीत जोगी की बहू या फ़िर उनकी पॉलिटिकल इंजीनियरिंग की वजह से?
