विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों के मतदान के लिए प्रचार कार्य मंगलवार की शाम ख़त्म हो गया। इन सीटों पर मतदान गुरुवार को होगा। पश्चिम बंगाल में 19 महिलाओं समेत 171 उम्मीदवारों और असम में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य दाँव पर लगा हुआ है। लेकिन लोगों की सबसे ज़्यादा दिलचस्पी पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में है, जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक कठिन चुनौती से गुजर रही हैं।