आंध्र प्रदेश में वोट की कीमत सस्ती शराब है। प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सोमू विराजू का यही वायदा है।

बीजेपी के सांसद, विधायक और अन्य नेता इस समय अजीबोगरीब बयान देने में एक दूसरे से होड़ कर रहे हैं। 

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि उन्हें 15 लाख तक के मामले भ्रष्टाचार के लगते ही नहीं है। यानी 15 लाख तक कोई भी बेईमानी करके खाये-कमाये, बीजेपी सांसद की नजर में सब माफ है।