बिंदु और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने बुधवार तड़के केरल के सबरीमला स्थित अयप्पा मंदिर में घुस कर इतिहास रच दिया। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बावजूद इस मंदिर में औरतों को नहीं घुसने दिया जा रहा था। उनके पहले कई बार कई महिलाओं ने जोखिम उठा कर मंदिर में दाखिल होने की कोशिश कीं, पर नाकाम रहीं। हम बताते हैं उनमें से कुछ साहसिक महिलाओं के बारे में।