कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे उनसे रफ़ाल सौदे पर 20 मिनट बहस कर लें। उन्होंने मोदी के इस बयान को झूठ क़रार दिया कि कोई उनसे रफ़ाल पर सवाल नहीं पूछ रहा है। राहुल ने कहा कि उन्हें मोदी के साथ रफ़ाल सौदे पर चर्चा या बहस करने में ज़रूर खुशी होगी।
मोदी को राहुल की चुनौती, रफ़ाल पर मुझसे करें बहस
- रफ़ाल
- |
- |
- 2 Jan, 2019
राहुल गाँधी ने रफ़ाल मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मोदी उनसे रफ़ाल पर 20 मिनट बहस करें। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी में हिम्मत नहीं है।

रफ़ाल से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप आने और लोकसभा में इस पर हंगामे के बाद राहुल गाँधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने न केवल बहस की चुनौती दी, बल्कि यह भी कहा कि मोदी में बहस करने की हिम्मत ही नहीं है। राहुल गाँधी ने पीएम पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि रफ़ाल पर कोई आदमी उनसे सवाल नहीं कर रहा है। राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री! जी ऐसा नहीं है, आपको बहुत सारे सवालों के जवाब देने हैं।' राहुल ने इसके बाद सवालों की बौछार की।