जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता, राज्य की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और दूसरे लोग भी पेगासस सॉफ़्टवेअर के निशाने पर थे।
जम्मू-कश्मीर : गिलानी, महबूबा के परिजन भी पेगासस जासूसी के निशाने पर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता, राज्य की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और दूसरे लोग भी पेगासस सॉफ़्टवेअर के निशाने पर थे।

एनएसओ के डेटाबेस में जिन लोगों के फ़ोन नंबर हैं, उनमें सबसे प्रभावशाली अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, उनके परिवार के लोग, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़, बीजेपी के नज़दीक समझे जाने वाले अल्ताफ बुख़ारी के भाई तारिक, पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती के परिजन, मुख्यधारा की राजनीति के दूसरे ब़ड़े नेता बिलाल लोन, मानवाधिकार कार्यकर्ता वक़ार भट्टी, कई पत्रकार समेत 25 लोग शामिल हैं।
इन सबके फ़ोनों की फोरेंसिक जाँच नहीं हो पाई, इसलिए यह दावा नहीं किया जा सकता है कि इनके फ़ोन वाकई संक्रमित हुए, पर यह तो साफ है कि ये जासूसी के निशाने पर थे।
'द वायर' ने पेगासस प्रोजेक्ट के हवाले से यह ख़बर दी है।