रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गाँधी पर तंज करते हुए कहा कि बोफ़ोर्स मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई थी, लेकिन रफ़ाल मुद्दे पर बीजेपी जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने सदन में एक बेहद तीखी बहस के दौरान यह कहा और कांग्रेस पर ज़बरदस्त हमले किए। रक्षा मंत्री ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि बोफ़ोर्स में घपले हुए थे, रफ़ाल में कोई घपला नहीं हुआ है, बोफ़ोर्स में देश के हितों का ख्याल नहीं रखा गया था, लेकिन रफ़ाल से जुड़े तमाम फ़ैसले देश हित को ध्यान में रख कर ही लिए गए थे।