अफगानिस्तान में तालिबान शासन के फैसलों का विरोध करने के लिए अकेली लड़की भी अब विरोध प्रदर्शन करने से घबरा नहीं रही है। 18 साल की मारवा नामक छात्रा की काबुल यूनिवर्सिटी के सामने अकेले खड़े होकर प्रदर्शन करने की फोटो विश्वव्यापी वायरल है। इसी क्रम में काबुल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टीवी डिबेट के दौरान अपने ढेरों डिप्लोमा सर्टिफिकेट को फाड़ रहा है।
अफगानिस्तानः अकेली लड़की तालिबान के खिलाफ खड़ी हुई
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अफगानिस्तान में तालिबान के महिला विरोधी फैसलों के खिलाफ अकेली लड़की भी विरोध प्रदर्शन से पीछे नहीं हट रही। हाल ही में तालिबान शासकों ने लड़कियों को उच्च शिक्षा से वंचित कर दिया है। मारवा नामक लड़की काबुल यूनिवर्सिटी के मेन गेट के सामने पोस्टर लेकर खड़ी हो गई। यह फोटो अब विश्वव्यापी वायरल हैः
