आरबीआई ने जिस रूप में डिजिटल मुद्रा को जारी किया है उसपर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा है कि डिजिटल मुद्रा में महात्मा गांधी की तसवीर नहीं लगाई गई है। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने चार भारतीय शहरों- मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपये के लिए पहली पायलट परियोजना शुरू की है।
महात्मा गांधी के परपोते क्यों बोले- नोट से भी बापू की तसवीर हटा दें?
- देश
- |
- 28 Dec, 2022
आरबीआई ने जो डिजिटल रुपया जारी किया है उसको लेकर महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को आख़िर क्यों आपत्ति है? वह क्यों ग़ुस्से में कह रहे हैं कि नोट से भी तसवीर हटा दें?

इसी को लेकर तुषार अरुण गांधी ने ट्विटर पर नाराज़गी जताई है और तंज कसते हुए लिखा है, 'नई शुरू की गई डिजिटल मुद्रा पर बापू की छवि को शामिल नहीं करने के लिए आरबीआई और भारत सरकार को धन्यवाद। अब कृपया पेपर मनी (नोट) से भी उनकी तसवीर हटा दें।'