कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और कहा है कि दिल्ली में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर सुरक्षा में चूक दिखाई दी। कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि 3 जनवरी से फिर से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी को उचित सुरक्षा दी जाए। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से अमित शाह को यह पत्र लिखा गया है।