बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कर्नाटक सरकार को शिकायतें मिल चुकी हैं, इसके बावजूद वो एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही है। इससे बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार पर तमाम आरोप लग रहे हैं। रविवार को शिवमोग्गा में एक कार्यक्रम में प्रज्ञा पर विवादित भाषण देने का आरोप है। जिसमें उन्होंने हिन्दुओं से घर में सब्जी काटने वाले चाकू की धार तेज करा कर रखने को कहा था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाने जा रहे हैं।
शिकायतों के बावजूद प्रज्ञा पर FIR नहीं, इसे क्या माना जाए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हेट स्पीच मामले में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कर्नाटक सरकार के पास दो शिकायतें पहुंची हैं लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की कोई परवाह नहीं की जाती।
