कोरोना रोकथाम की दिशा में एक और कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 शहरों से आने वाली उड़ानों को दो हफ़्ते तक अपने राज्य में उतरने पर रोक लगा दी है। यह अगले सोमवार से लागू होगा। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाले जहाज़ पश्चिम बंगाल के किसी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकेंगे।