पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने साफ़ शब्दों में कहा है कि सोमवार को हुई चार विधायकों की गिरफ़्तारी ग़ैरक़ानूनी तो है ही, यह कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश का भी उल्लंघन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की गिरफ़्तारी के लिए अनुमति विधानसभा के अध्यक्ष से ली जानी चाहिए न कि किसी और से।