कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल ने रविवार को नये प्रतिबंधों की घोषणा की है। इसने सभी स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। सिनेमा हॉल, रेस्तराँ और बार 10 बजे रात तक 50 फ़ीसदी की क्षमता से चल सकते हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित रहेगी।