भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में बैठकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने कहा है, ‘ममता बनर्जी के भतीजे गाय की तस्करी करते हैं।’ उन्होंने संकेतों में यह भी साफ किया, ‘बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें (बनर्जी के भतीजे को) जेल भेजा जायेगा।’
बीजेपी : ममता के भतीजे गो तस्कर, जेल जाएंगे
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 16 Jan, 2021

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में बैठकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और सत्ता की बड़ी दावेदार मानी जा रही बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज़ है। पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बीजेपी के लोगों पर हमले और तृणमूल के कार्यकर्ताओं से झड़पों की ख़बरें भी आयी हैं। चुनाव पास आते ही ये झड़पें और हमले तेज़ हो रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि संभावित हार से बौखलायी तृणमूल कांग्रेस ओछी राजनीति पर आमादा है।