पश्चिम बंगाल में बाहरी होने के ठप्पे से मुक्ति पाने और बंगाली मानसिकता को लुभाने के लिए उनकी सबसे प्रिय चीज बांग्ला भाषा के ज़रिए बीजेपी बंगालियों के दिल में घुसने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले बंगालियों को लुभाने के लिए बीजेपी ने बांग्ला भाषा में ऐप लॉन्च किया है।
बांग्ला ऐप के ज़रिए बंगाली अस्मिता को भुनाने की कोशिश में बीजेपी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 Feb, 2021
पश्चिम बंगाल में बाहरी होने के ठप्पे से मुक्ति पाने और बंगाली मानसिकता को लुभाने के लिए उनकी सबसे प्रिय चीज बांग्ला भाषा के ज़रिए बीजेपी बंगालियों के दिल में घुसने की कोशिश कर रही है।बंगालियों को लुभाने के लिए बीजेपी ने बांग्ला भाषा में ऐप लॉन्च किया है।

'मोदीपाड़ा' (मोदी का मुहल्ला) नाम के इस ऐप में विधानसभा चुनाव से जुड़ी जानकारियाँ दी गई हैं, पर वे तमाम जानकारियाँ बांग्ला भाषा में हैं। इसमें अंग्रेजी भाषा चुनने का विकल्प है, लेकिन ऐप की मूल भाषा बांग्ला है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप मौजूद है और उसे मुफ़्त डाउनलोड किया जा सकता है।