पश्चिम बंगाल के चुनावों पर घमासान जारी है। भारतीय जनता पार्टी ज़बर्दस्त तरह से हमलावर हैं। बीजेपी अपने पूरे चुनाव प्रचार में ममता बनर्जी को घेरने के लिये मुसलिम तुष्टिकरण के बेहद तीखे और सांप्रदायिक आरोप मढ़ रही है। और वह यह बताने की कोशिश कर रही है कि ममता के राज्य में सिर्फ मुसलमानों का ही ख्याल रखा जा रहा है और हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव हो रहा है। लेकिन ज़मीनी हकीक़त कुछ और ही है। देश के दूसरे मुसलमानों की तरह पश्चिम बंगाल में भी मुसलमानों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।